जगदलपुर दर्दनाक सड़क हादसा, साप्ताहिक बाजार जा रही पिकअप अनियंत्रित होकर पलटी, 5 की मौत 25 घायल

जगदलपुर। बस्तर संभाग के जगदलपुर से इस वक्त एक बड़ी और दुखद खबर सामने आई है. तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई है. हादसे में 5 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 25 से ज्यादा घायलों का निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. घटना कोड़ेंनार थाना क्षेत्र के रायकोट के पास का है.

जानकारी के मुताबिक सोमवार दोपहर ग्रामीणों से भरी एक पिकअप क्र. सीजी 17 डी 4111 मांडवा ग्राम के तोकापाल साप्ताहिक बाजार जाने के लिए निकली थी. उसी दौरान रायकोट में स्थित ढाबा के नजदीक अनियंत्रित होकर पलट गई. वाहन के पलटते ही कई लोग उसके नीचे दब गए और अफरा-तफरी का माहौल हो गया. चीख-पुकार मच गई. दर्द से लोग कराहने लगे.

घटना की सूचना एम्बुलेंस को दी गई. जब तक एम्बुलेंस मौके पर पहुंची 5 ग्रामीणों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. जबकि 25 से अधिक ग्रामीण घायल है. सभी घायलों को डिमरापाल अस्पताल भेजा गया. बताया जा रहा है कि वाहन चालक पिकअप में ढूंस-ढूंस कर यात्रियों को भर रखा था. यही वजह है कि घटना के बाद सबके सब दब गए और बचने का मौका ही नहीं मिल सका. फिलहाल पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई है और मामले की जांच कर रही है.


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here