रायगढ़। थाना प्रभारी छाल उप निरीक्षक प्रवीण मिंज के नेतृत्व में दिनांक 31/07/2021 को छाल पुलिस द्वारा ग्राम गडाईनबहरी रोड़ पर ग्राम कुडेकेला के नारायण पाण्डेय पिता गैबी नाथ पाण्डेय उम्र 39 वर्ष को मोटरसायकल पर अंग्रेजी शराब का परिवहन करते हुये पकड़े । आरोपी के पास से एक थैला में आईकोन अंग्रेजी शराब 70 पाव , 10 बाटल खजुराहो बियर कुल 19 लीटर 100 मिली शराब कीमती 10,500/- मिला जिसे उसके बिना नम्बर मोटर सायकल पैशन प्रो के साथ जप्त किया गया है । आरोपी पर धारा 34(2),59(क) आबकारी एक्ट की कार्रवाई कर रिमांड पर भेजा गया है ।