इस दौरान आम लोग टिकट की बुकिंग करवा सकते हैं। यह भी कहा गया है कि आम लोगों को आरक्षण केंद्र में मास्क लगाकर आना होगा और फिजिकल डिस्टेंसिंग का ध्यान भी रखना होगा।
जानकारी के मुताबिक, छत्तीसगढ़ के रेल मंडल से जनशताब्दी एक्सप्रेस का संचालन किया जाएगा। यह ट्रेन रायगढ़ से गोंदिया तक चलाई जाएगी। यह सप्ताह में 6 दिन चलेगी। इसके अलावा मुंबई-हावड़ा और हावड़ा-अहमदाबाद ट्रेन रायपुर और छत्तीसगढ़ के प्रमुख स्टेशनों से गुजरेगी। इन ट्रेनों के लिए ही बुकिंग की जा रही है।