रेलवे स्टेशन में टिकट बुकिंग हुई शुरू, दोपहर 2 से शाम 6.30 बजे तक खुलेगा आरक्षण केंद्र, देशभर में चलाई जा रही हैं 100 यात्री ट्रेन, छत्तीसगढ़ के प्रमुख शहरों से गुजरेंगी 3 ट्रेन

रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के रेलवे स्टेशन का आरक्षण केंद्र शुरू कर दिया गया है। शुक्रवार की दोपहर इसे खोला गया। रेलवे की तरफ से कहा गया है किआरक्षण केंद्र को दोपहर 2 बजे से शाम 6.30 बजे तक खोला जाएगा।

इस दौरान आम लोग टिकट की बुकिंग करवा सकते हैं। यह भी कहा गया है कि आम लोगों को आरक्षण केंद्र में मास्क लगाकर आना होगा और फिजिकल डिस्टेंसिंग का ध्यान भी रखना होगा।

जानकारी के मुताबिक, छत्तीसगढ़ के रेल मंडल से जनशताब्दी एक्सप्रेस का संचालन किया जाएगा। यह ट्रेन रायगढ़ से गोंदिया तक चलाई जाएगी। यह सप्ताह में 6 दिन चलेगी। इसके अलावा मुंबई-हावड़ा और हावड़ा-अहमदाबाद ट्रेन रायपुर और छत्तीसगढ़ के प्रमुख स्टेशनों से गुजरेगी। इन ट्रेनों के लिए ही बुकिंग की जा रही है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here