श्री रामदुत सेवा समिति बावली कुआं कोतरा रोड रायगढ़ द्वारा सत्यनारायण बाबा धाम एवं बैकुंठपुर स्थित भूत बधान तलाब में वृक्षारोपण किया गया

रायगढ़। श्री रामदुत सेवा समिति बावली कुआं कोतरा रोड रायगढ़ द्वारा सत्यनारायण बाबा धाम एवं बैकुंठपुर स्थित भूत बधान तलाब में वृक्षारोपण किया गया जोकि रामदूत सेवा समिति के कार्यक्रम संचालक स्वतंत्र सिंह ठाकुर के द्वारा उक्त कार्यक्रम को संचालन किया गया जिसमें अध्यक्ष रितेश कुमार सिंह उपाध्यक्ष चंदन दास सचिव लीलाधर यादव सह सचिव भागवत यादव कोषाध्यक्ष रवि सिंह कार्यकारिणी सचिव प्रकाश देवांगन मीडिया प्रभारी सुनील सिंह ठाकुर निकेश शर्मा रामकृष्ण राठौर ओमप्रकाश देवांगन जगन्नाथ जयसवाल मोहन देवांगन अमित सिंह ठाकुर किशन यादव जनक निषाद चुन्नू चौबे लालू तिवारी महेंद्र सिंह यादव वृक्षारोपण हेतु सभी सभी ने बढ़-चढ़कर इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना अपना योगदान दिया उक्त कार्यक्रम की सूचना रामदुत सेवा समिति के मीडिया प्रभारी सुनील सिंह ठाकुर द्वारा दी गई है.

 


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here