रायगढ़। कांग्रेस भवन में सुबह 11:00 बजे झीरम घाटी के हमले में शहीद हुए कांग्रेस नेता एवं नंदेली के माटी पुत्र शहीद दिनेश पटेल जी की जयंती के अवसर पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई एवं उनकी शहादत पर
जिला कांग्रेस के अध्यक्ष अनिल शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि शहीद दिनेश पटेल जी छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष जननेता शहीद नंद कुमार पटेल जी के पुत्र है शहीद दिनेश पटेल शुरू से ही अपने पिता जी के साथ राजनीति मैं रहे एवं अपने पिता श्री नंद कुमार पटेल जी के साथ उनके हर कार्यक्रम के संचालन में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रहती थी श्री शुक्ला ने आगे बताया कि परिवर्तन यात्रा की सारी तैयारी शहीद दिनेश पटेल ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया एवम परिवर्तन यात्रा के दौरान भी उनके साथ रहे। नक्सलियों द्वारा झीरम घाटी पर वह अपने पिता के साथ शहीद हुए उनकी शहादत को याद करते ही रायगढ़ जिले वासियों की आंखें नम हो जाती है।
आज के कार्यक्रम में मुख्यरूप से
जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला,पूर्व अध्यक्ष द्वय नगेन्द्र नेगी,दीपक पाण्डेय,वरिष्ठ कांग्रेसी हरमीत घई,नगर निगम महापौर जानकी काटजू,संतोष राय,महामंत्री नारायण घोरे,मनोज सागर,दयाराम धुर्वे,असरफ खान,यतीश गांधी,राकेश पाण्डेय,मिलान मिश्रा, नरेश जायसवाल,बिज्जू ठाकुर,कमल पटेल,अमृत काटजू,शेख ताज़ीम,राजेश कछवाहा,विवेक सिंघानिया,अनिता ओगरे,रुकमणी साहू,उपेंद्र सिंह,सत्यप्रकाश शर्मा,दुष्यंत देवांगन,वसीम खान,महेंद्र यादव,विकास बोहिदार,जितेंद्र चौधरी,साजु खान,घनश्याम अग्रवाल, गणेश घोरे,बाबू खान,मिर्ज़ा अहमद बेग,दिगम्बर साहू,भरत तिवारी,वीरू गुप्ता,राहुल सिंह,सोनू पुरोहित,घासीदास महंत, आदि कांग्रेसी उपस्तिथ थे