रायगढ़, 25 मई 2020/ राज्य शासन ने बस्तर की झीरम घाटी में 25 मई 2013 को नक्सल हिंसा में शहीद हुए वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों, सुरक्षाबल के जवान और विगत वर्षो में नक्सल हिंसा में शहीद हुए लोगों की स्मृति में प्रतिवर्ष 25 मई को झीरम श्रंद्धाजलि दिवस के रूप में मनाए जाने का निर्णय लिया गया है। इसी क्रम में आज रायगढ़ कलेक्टोरेट परिसर में कलेक्टर श्री यशवंत कुमार की उपस्थिति में अधिकारी-कर्मचारियों ने दो मिनट का मौन धारण कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी और राज्य को पुन: शांति का टापू बनाने के लिए संकल्पित रहने की शपथ ली। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री आर.ए.कुरुवंशी, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती सरस्वती बंजारे, सुश्री अभिलाषा पैकरा, सुश्री सीमा पात्रे, जिला कोषालय अधिकारी श्री अनिल पटेल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।