सभी/थाना चौकियों व पुलिस कार्यालय में शान से लहराया तिरंगा, पुलिस कार्यालय में पुलिस अधीक्षक किये ध्वजारोहण, सशस्त्र जवानों के साथ तिरंगे को सलामी, थाना प्रभारीगण शहीद परिवारों के घर जाकर परिवारजनों को साल श्रीफल भेंट कर किए सम्मानित

रायगढ़। 74वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सुबह करीब 7:30 बजे पुलिस अधीक्षक रायगढ़ श्री संतोष कुमार सिंह, पुलिस कार्यालय प्रांगण में ध्वजारोहण किये । जिला पुलिस के सशस्त्र जवानों की प्लाटून के साथ राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई । पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा सभी उपस्थित सभी अधिकारी/कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दिए तत्पश्चात सभी अधिकारीगण मिनी स्टेडियम में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में उपस्थित हुए । इस वर्ष कोरोना के संक्रमण को देखते हुए मिनी स्टेडियम में संक्षिप्त कार्यक्रम रखा गया था । समारोह में अमर शहीद जवानों के परिजन सम्मिलित नहीं हो पाए परंतु उनके परिजनों को इस अवसर पर सम्मानित किये जाने की परम्परा बरकरार रखी गई है । पुलिस अधीक्षक रायगढ़ के निर्देशन पर सभी थाना प्रभारीगण उनके क्षेत्र में निवासरत शहीद परिवारों के घर जाकर परिजनों का कुशलक्षेम जानकर उन्हें साल श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया है । वहीं प्रतिवर्षानुसार सभी थाना/चौकी में प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना/चौकी में ध्वजारोहण किया गया है ।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here