ट्रिपल मर्डर : पति-पत्नी और बेटे की धारदार हथियार से हत्या, घर के कमरे में मिले तीनों के शव, पलारी के छेरकाडीह गांव में हुई वारदात, पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया, संयुक्त परिवार में रहते थे, पिता-बेटे का शव बिस्तर पर, पत्नी का मिला दरवाजे के पास

बलौदाबाजार. छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में दंपति और उसके बेटे की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। तीनों के शव उनके ही घर में रविवार सुबह पड़े मिले। सूचना मिलने पर पुलिस और डॉग स्क्वॉयड की टीम मौके पर पहुंच गई और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया है। हालांकि अभी तक हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।

जानकारी के मुताबिक, पलारी क्षेत्र के ग्राम छेरकाडीह निवासी यशवंत साहू (47) संयुक्त परिवार के साथ रहते थे। इनमें उनकी पत्नी महेश्वरी साहू (45), बेटा देवेंद्र साहू (16) व 20 वर्षीया बेटी के अलावा माता-पिता और छोटे भाई का परिवार शामिल है। रविवार को काफी देर होने के बाद भी जब यशवंत का परिवार नहीं दिखा तो लाेग कमरे में गए, वहां तीनों के शव पड़े हुए थे।

रात में पूरे परिवार ने साथ देखी रामायण
पूछताछ में पता चला है कि रात को 10 बजे तक पूरा परिवार जग रहा था। सभी लोग साथ में रामायण देख रहे थे। इसके बाद सोने चले गए। सुबह उठे तो देखा कि यशवंत और बेटे देवेंद्र का शव पलंग पर पड़ा था, जबकि पत्नी महेश्वरी का कमरे के दरवाजे के पास पड़ा मिला। तीनों की धारदार हथियार से हत्या की गई है। यशवंत किसान था, जबकि उसका एक भाई पूर्व सरपंच और एक शिक्षक है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here