- पहली पत्नी ने युवक को छोड़ दिया था, दूसरी बीवी नाराज होकर मायके चली गई थी
- वॉट्सअप पर अपनी बेटी के साथ जान देने का मैसेज परिजन को भेजा
जांजगीर. हसौद इलाके में एक युवक ने पहले अपनी बेटी को गला दबाकर मार डाला। इसके बाद खुद फांसी लगाकर जान दे दी। पिछले कुछ दिनों से वह अपने पारिवारिक कारणों से परेशान था। चार सालों में युवक ने दो शादियां की। पहली पत्नी की युवक को छोड़कर चली गई। उसने दूसरी महिला को पत्नी बनाया। सप्ताह भर पहले वह भी उसे छोड़कर अपने मायके चली गई। युवक उसे मनाने भी गया लेकिन वह नहीं लौटी। इसलिए युवक ने अपनी बेटी के साथ मरने का फैसला किया। इससे पहले उसने अपने क्षेत्र के लोगों को वाट्सअप में ऑडियो मैसेज भेजा और अपनी खुदकुशी की जानकारी दी।
तीन साल की बच्ची से बुलवाया “हमन मरबो”
हसौद थाना प्रभारी देवेश राठौर ने बताया मल्दा गांव के रहने वाले 26 साल के श्रीपाल रात्रे ने इस घटना को अंजाम दिया। चार साल पहले जिस महिला से उसकी शादी हुई उसी ने बच्ची को जन्म दिया था। वह इन्हें छोड़कर दूसरे युवक के साथ रहने के लिए चली गई। कोतरा सारंगढ़ की युवती से उसने दूसरी शादी की। दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। पहले युवक ने अपनी बच्ची से छत्तीसगढ़ी में कहलवाया कि अब हमन के आघु पीछू देखने वाला कोई नई हे, अब हमन मरबो (अब हमारे आगे-पीछे कोई नहीं है हम मरेंगे) । यह आडियो उसने वाट्सअप ग्रुप में वायरल किया, लोग पहुंचते तब तक घटना हो चुकी थी। हम इसकी जांच कर रहे हैं।