बलौदा क्षेत्र में सुबह हुआ हादसा, अंदर फंसे शव को काफी मशक्कत के बाद निकाला जा सका बाहर, हादसे के बाद चालक ट्रेलर छोड़कर भाग निकला, बलौदा-बिलासपुर मार्ग पर लगा रहा घंटों जाम
जांजगीर चांपा. छत्तीसगढ़ के जांजगीर में रविवार सुबह हुए सड़क हादसे में एक ट्रक चालक की मौत हो गई। हादसा तेज रफ्तार ट्रक और ट्रेलर के आमने-सामने की टक्कर से हुआ। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई और उसका शव अंदर फंस गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकालवाया और पोस्टमार्टम के लिए भिजा। हादसे के बाद सड़क पर जाम लग गया। जिसके कारण कई वाहन फंस गए। हादसा बलौदा क्षेत्र में हुआ है।
जानकारी के मुताबिक, बलौदा थाना क्षेत्र में बलौदा-बिलासपुर मार्ग पर रविवार को तेज रफ्तार ट्रेलर और ट्रक की आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक के चालक की मौके पर ही मौत हो गई। उसका शव काफी देर कर अंदर ही फंसा रहा, जिसे बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला जा सका। हादसे के बाद ट्रेलर का चालक मौके से भाग निकला। बताया जा रहा है कि दोनों ही वाहनों की रफ्तार काफी तेज थी और वे अनियंत्रित होकर एक-दूसरे से जा भिड़े। घटना के बाद बलौदा-बिलासपुर मार्ग के दोनों तरफ घंटों तक जाम लगा रहा, जिसे पुलिस ने खुलवाया।