रायगढ़। जुटमिल पुलिस द्वारा आज दिनांक 23.06.2020 को कांशीराम चौक के पास सेनोस्फेयर से भरी ट्रक को मुखबिर सूचना पर पकड़ा गया , ट्रक का ड्रायवर बैगर बिल्टी पेपर के सेनोस्फेयर नागपुर जे जाने की फिराक में था। जुटमिल पुलिस चोरी की सम्पत्ति होने के शंका पर ट्रक को जप्त कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है ।
दरसल अवैध खनिज के खनन, परिवहन, संग्रहण पर जिला पुलिस द्वारा अभियान चलाया जा रहा है । सभी थाना प्रभारीगण पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपने-अपने क्षेत्र में खनिज के अवैध परिवहन, खनन, संग्रहण के लिए मुखबिर सक्रिय किये हुए हैं । इसी क्रम में जुटमिल टी.आई. अमित शुक्ला को मुखबिर ने सूचना दिया कि पुसौर NTPC के पास ग्राम कांदागढ से एक ट्रक में अवैध रूप से सेनोस्फेयर लोड कर सारंगढ़-रायपुर के रास्ते नागपुर ले जाया जा रहा है । तब टी.आई. अमित शुक्ला द्वारा चौकी से उप निरीक्षक टी.आर. नायक एवं स्टाफ को मुख्य मार्ग पर निगाह रखने निर्देशित किये थे। स्टाफ द्वारा शाम करीब 16.00 बजे कांशीराम चौक के पास ट्रक क्रमांक MH 40 AK 4526 को रोककर चेक किये जिसमें 7.500 टन सेनोस्फेयर पाउडर लोड था । ड्रायवर ज्ञानेन्द्र सिंह पठारें पिता शिवलाल पठारेंउम्र 22 वर्ष ग्राम कोशमतरा थाना कसडोल जिला बलौदा बजार से लोड पाऊडर के परिवहन संबंधी बिल्टी पेपर की मांग की गई तो कोई कागजात नहीं होना बताया और ट्रक को नागपुर ले जाना बताया । जुटमिल पुलिस द्वारा धारा 41(1+4)CrPC/379 IPC के तहत ट्रक जप्त वाहन चालक के विरुद्ध कार्यवाही किया गया है ।