रायगढ़। आज खरसिया थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पिता गंभीर रूप से घायल हो गया है। जानकारी के अनुसार रॉबर्टसन सेन्द्री पाली के मांड नदी पूल के पास कोयले से भरी ट्रक क्र. सीजी 13 एलए 4299 बाइक सवार पिता और पुत्र को रौंद दिया। जिससे पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जाता है कि डम्पर कोयले से लदी थी। फिलहाल पुलिस ने डम्पर को जब्त कर लिया है। घटना के बारे में बताया जाता है कि मृतक बगडेवा गांव के रहने वाला था और अपने पिता के साथ दूसरे गाँव जा रहा था। तभी एक डम्पर आई और मृतक गोकुल सिदार और उसके पिता साधराम को टक्कर मराते निकल गया। थोड़ी देर बाद गोकुल सिदार की मौत हो गई। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घटना कारित करने वाले डम्पर को थाने ले गई है और मृतक का पोस्टमार्टम करवा रही है। मृतक राजमिस्त्री का काम करता था।