ट्रक ने मोटर सायकल सवार तीन लोगों को मारी ठोकर, एक महिला की मौके पर ही मौत, दो युवक घायल, चक्रधर नगर क्षेत्र के गोवर्धनपुर की घटना


रायगढ़.
रायगढ़ के चक्रधर नगर थाने इलाके में आज शाम तेज रफ्तार ट्रक ने मोटर सायकल पर सवार होकर अपने कार्य जा रहे तीन लोगों को अपनी चपेट में ले लिया जिसमें एक महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, दो सवार बाल-बाल बचे। घटना के बाद ट्रक चालक वाहन सहित फरार हो गया।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार आज शाम तकरीबन सवा 5 बजे रायगढ़ के गोवर्धनपुर इलाके में ग्रीन सिटी के सामने सडक़ पर एक तेज रफ्तार ट्रक चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए मोटर सायकल को अपनी चपेट में ले लिया। जिसमें एक महिला की मौके पर मौत होनें से बदहवास ट्रक चालक वाहन सहित फरार हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि ट्रक की रफ्तार इतनी तेज थी कि सामने से रही वाहन को ठोकर मार दी जिससे यह घटना घटी। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि ट्रक सर्किट हाउस की तरफ से आ रहा था और बाईक सवार शहर से संबलपुरी जा रहे थे। समाचार लिखे जाने तक महिला की शिनाख्त सहोद्रा बाई के रूप में हुई और वह गणेश राम व एक अन्य के साथ संबलपुरी किसी काम के सिलसिले में जा रहे थे। गणेश राम ने बताया कि वे रायगढ़ के आईटीआई कालोनी के पास रहते हैं। घटना की जानकारी चक्रधर नगर थाने में दे दी गई थी, पुलिस ने मृतक के साथ वालों का बयान लेकर जांच शुरू कर दी है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here