रायगढ़। चकरनगर पुलिस ने आज चोरी के मोटरसाइकिल व मोबाइल के साथ दो आरोपी को गिरफ्तार किया है दोनों आरोपी चोरी की मोटरसाइकिल को बेचने के लिए ग्राहक तलाश कर रहे थे तभी मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक महोदय रायगढ़ द्वारा लॉगडाउन लागू होने से थाना क्षेत्र में पेट्रोलिंग चुस्त-दुरुस्त करने निर्देशित किया गया था जिसके पालन में थाना प्रभारी चक्रधर नगर विवेक पाटले हमराज स्टाफ उप निरीक्षक अमिताभ प्रकाश खांडेकर आरक्षक योगेश उपाध्याय के टाउन/देहात पेट्रोलिंग दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति मोबाइल बेचने हेतु व्यक्ति तलाश कर रहा है सूचना पर तत्काल अंबेडकर आवास क्षेत्र नगर पहुंचकर मुखबीर के बताए अनुसार संधिग्ध व्यक्ति से पूछताछ किया गया तो अपना नाम नंदकिशोर भुईहर उर्फ लोटू पिता सहदेव भुईहर उम्र 20 वर्ष निवासी अंबेडकर आवास का रहने वाला बताया उक्त मोबाइल के संबंध में पूछने पर संतोषप्रद जवाब नहीं देकर भागने का प्रयास किया जिसे पकड़ कर थाना लाकर पूछताछ किया गया तो अपने दोस्त बलदेव दास महंत उर्फ नानू पिता महेत्तरदास महंत उम्र 20 वर्ष अंबेडकर आवास चक्रधर नगर के साथ मिलकर आईटीआई सबस्टेशन से मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 13 ए 727 एवं एक सैमसंग मोबाइल चोरी करना कबुल किया। उक्त घटना के बारे में तत्काल वरिष्ठ अधिकारी अभिषेक वर्मा अति. पुलिस अधीक्षक महोदय एवं अविनाश ठाकुर नगर पुलिस अधीक्षक महोदय को अवगत कराया गया एवं दिशा-निर्देश प्राप्त कर आरोपी के द्वारा छिपाए मोटरसाइकिल एवं एक मोबाइल को आरोपी के कब्जे से जब्त किया गया। आरोपियों द्वारा सूनेपन का फायदा उठाकर मोटरसाइकिल एवं मोबाइल चोरी करने की योजना बना कर चोरी किए हैं। आरोपियों के खिलाफ धारा 457 380 भादवि का अपराध दर्ज कर विवेचना किया जा रहा है।
आरोपियों से एक मोटरसाइकिल व एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है उक्त कार्रवाई में टीआई विवेक पाटले, उप निरीक्षक अमिताभ प्रकाश खांडेकर आरक्षक योगेश उपाध्याय द्वारा मुस्तैदी से पेट्रोलिंग दौरान सूझबूझ से आरोपी को पकड़ा गया है