रायगढ़। पुलिस चौकी खरसिया में दिनांक 23.06.2020 को वार्ड नंबर 02 कंकुबाई धर्मशाला के पीछे रहने वाले खिलावन बिंद द्वारा उसके खेत में बोर में लगे 1.5 HP सबमर्सिबल पम्प चोरी हो जाने की रिपोर्ट दर्ज कराया था । रिपोर्टकर्ता ने बताया कि घर के पास खेत में 1.5 HP सबमर्सिबल पम्प लगवाया था, जिसे दिनांक 21.06.20 की रात करीब 12 – 01 बजे अज्ञात चोर 80 मीटर केबल तार सहित (जुमला कीमती ₹20,000) चोरी कर ले गया था, जिसे खोजबिन किये तो ग्राम तेलीकोट के दीपक यादव तथा उसके साथियों द्वारा चोरी करने की जानकारी मिली है । रिपोर्ट पर दीपक यादव एवं अन्य के विरूद्ध अप.क्र. 272/2020 धारा 379, 34 IPC पंजीबद्ध किया गया ।
विवेचना दरम्यान प्रधान आरक्षक अशोक देवांगन एवं हमराह स्टाफ द्वारा दीपक यादव पिता भरत यादव उम्र 19 साल निवासी तेलीकोट को गिरफ्तार किया गया । आरोपी घर के पीछे चोरी की सबमर्सिबल पम्प लगाकर रखा था, जिसे तार सहित जप्त किया गया है । आरोपी दीपक यादव ने मेमोरेण्डम कथन पर उसके तीन और साथियों का नाम बताया जिसमें एक अन्य आरोपी राहुल रात्रे पिता राकेश रात्रे उम्र 20 साल निवासी तेलीकोर्ट को गिरफ्तार किया गया है । दो अन्य आरोपी फरार है । गिरफ्तार दोनों आरोपियों को आज रिमांड पर भेजा गया है ।