बाइक पर गांजा लेकर आते दो आरोपी मेडिकल कॉलेज के पास पकड़े गये, आरोपियों से करीब डेढ किलो गांजा और बाइक की जप्ती, चक्रधरनगर पुलिस की कार्रवाई

रायगढ़ । दिनांक 25/10/2021 के शाम चक्रधरनगर पुलिस द्वारा मुखबिर सूचना पर दो लड़कों को कनकतुरा, ओडिशा से गांजा लेकर आते हुए मेडिकल कॉलेज के पास घेराबंदी कर पकड़े । पुलिस को सूचना मिली थी कि दो लकड़े बिना नम्बर एचएफ डिलक्स मोटरसायकल पर ओड़िशा की ओर से गांजा लेकर आने की सूचना मिली थी। पकड़े गये आरोपी अपना नाम 1. शंकर दास पिता गुलाब दास उम्र 30 वर्ष निवासी कयाघाट 2. विजय यादव पिता किशन प्रसाद यादव उम्र 24 वर्ष निवासी कयाघाट चौकी जूटमिल बताये, जिनके पास से 1 किलो 400 ग्राम गांजा कीमती ₹8,000 मिला । आरोपियों से अवैध मादक पदार्थ एवं परिवहन में प्रयुक्त बिना नम्बर मोटर सायकल की जप्ती कर आरोपियों पर एनडीपीएस एक्ट की कार्रवाई कर रिमांड पर भेजा गया है ।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here