अर्न्तराज्यीय गांजा तस्करी गिरोह के दो सक्रिय सदस्यों को सरिया पुलिस ने तस्करी करते रंगे हाथों पकड़ा, मोटर सायकल पर ओडिसा से गांजा लेकर  आते हुए पकड़े गए 02 आरोपी  

रायगढ़।    गांजा तस्करी में सक्रिय अर्न्तराज्यीय गिरोह के 02 सदस्यों को दिनांक 25.05.2020 के दोपहर मोटर सायकल पर गांजा परिवहन करते थाना सरिया टी.आई. अंजना केरकेट्टा के नेतृत्व वाली टीम को पकड़ने में सफलता हासिल हुई है । पुलिस टीम आरोपियों की मोटर सायकल एवं उनके पास रखा 7 किलो गांजा कीमती 40,000 रूपये को जप्त किया गया है ।

सरिया टी.आई. अंजना केरकेट्टा के अनुसार दिनांक 25/05/2020 के दोपहर मुखबिर ने मोबईल पर सूचना दिया कि 02 व्यक्ति लाल रंग की मोटर सायकल सी. डी. डिलक्स में उडिसा की ओर से सरिया बोंदा कटंगपाली होते हुये चंद्रपुर की ओर मादक पदार्थ गांजा लेकर जाने वाले है । सूचना पर सहायक उपनिरीक्षक खेमराज पटेल के हमराह टीम गठन कर कटंगपाली , नवघटा जाने वाली मोड नेतराम होटल के पास पहुंचकर मेन रोड में नाकेबंदी की कार्यवाही किया गया । नाकेबंदी के दौरान दोपहर करीबन 14/00 बजे सरिया बरमकेला की ओर से चंद्रपुर जाने वाली मेन रोड में एक लाल रंग को मोटर सायकल हीरो होण्डा सी डी डिलक्स में 02 व्यक्ति आते दिखे । जिनको रोककर कार्यवाही से अवगत कराते हुये उनकी तलाशी ली गई । उनके मोटर सायकल के डिक्की अंदर काला रंग का पालीथीन में लपेटा हुआ 03 पैकेट एंव मो0सा0 के सीट कव्हर को हटाकर बारीकी से चेक करने पर सीट कव्हर के अंदर 04 पैकेट काला रंग की पालाथीन मे लपेटा हुआ जुमला 07 पैकेट गांजा वजन 7 किलो कीमती 40,000 रूपये मिला । आरोपीगण ने पूछताछ पर अपना नाम 1-समीत साहू पिता महेंद्र साहू उम्र 28  वर्ष निवासी बैद्यनाथ थाना सोनपुर जिला सोनपुर (उडिसा) एवं 2- गोपाल महांनद पिता  नीलमणी उम्र 26 वर्ष निवासी गम्हीपदर थाना कण्टामाल जिला बौद्ध (उडिसा) का होना बताये तथा उडिसा सोनपुर (बैद्यनाथ) से मादक पदार्थ गांजा लेकर चंद्रपुर छ0ग0 की ओर लेकर जाना बताये, जिनकी मोटर सायकल  CD डिलक्स क्रमांक OR 03 D-9259 एवं गांजा 7 किलो जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना सरिया में धारा 20 (B) NDPS Act. की कार्यवाही की गई है । दोनों आरोपी अर्न्तराज्यीय गांजा तस्कर गिरोह के सदस्य है । ऐसे तस्करों की धरपकड़ के लिए सरिया पुलिस द्वारा सरिया एवं ओडिसा के सीमावर्ती क्षेत्रों में अपने विश्वसनीय मुखबिर लगाये हुये हैं जिनकी सूचना पर हर बार सरिया पुलिस अचूक रही है । सरिया टी.आई. अंजना केरकेट्टा द्वारा पदस्थापना के बाद अवैध महुआ शराब पर लगातार कार्यवही से शराब कोचियों के क्षेत्र में पैर पसारने के मंसूबों पर पानी फिर गया है । अब वे क्षेत्र में ऐसे अंर्तराज्यीय गिरोह के अवैध मादक पदार्थों के परिवहन पर रोक लगाने पर कार्य कर रही हैैं । उपरोक्त कार्यवाही में सहायक उपनिरीक्षक खेमराज पटेल, प्रधान आरक्षक धनेश्वर उरांव, आरक्षक मोहन पटेल, महिला आरक्षक कौशल्या पटेल की सक्रिय एवं सराहनीय भूमिका थी ।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here