दो बाइक आमने-सामने टकराई, तीन युवक घायल, बरमकेला थाना क्षेत्र के लोधिया पेट्रोल पंप की घटना

रायगढ़ । मंगलवार की रात्रि लुधिया पेट्रोल पंप के पास दो तेज रफ्तार मोटर साइकल के बीच आमने-सामने टकराने से तीन युवक घायल हो गये थे जिसमें दो युवकों के हाथ में फैक्चर है । दिनांक 31.12.19 की रात्रि 19:00 बजे बरमकेला राइनो को लुधिया पेट्रोल पंप के पास सड़क दुर्घटना के इवेंट पर रवाना किया गया था । मौके पर आरक्षक हेमलाल चौहान, आरक्षक कृष्ण डनसेना ERV वाहन के साथ मौके पर पहुंचे । एक मोटरसाइकिल पर सवार बद्रीनाथ बरिहा पिता कन्हैयालाल बरिहा उम्र 22 साल निवासी मारोदरहा तथा दूसरे मोटरसाइकिल पर सवार किशन चौहान पिता मायाराम चौहान उम्र 22 साल निवासी पटियापाली एवं बब्लू बरिया पिता देव कुमार बरिया 22 साल निवासी पटियापाली को चोटे आई थी । आहत किशन चौहान और बब्लू बरिया के हाथ में फैक्चर है तथा बद्रीनाथ बरिहा को सामान्य चोटे आई है । आहतो को डायल 112 स्टाफ द्वारा इलाज के लिए सीएचसी बरमकेला में भर्ती कराया गया है ।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here