जमीन रजिस्ट्री के विवाद को लेकर दो भाईयों ने सगे चाचा की गर्दन पर लोहे के बंसुला से मारकर की हत्या, अपचारी बालक सहित आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया रिमांड पर 

रायगढ़। आज दिनांक 28.04.2020 को थाना छाल में ग्राम हाटी के नवाडीह पारा में रहने वाली श्रीमला बाई राठिया (40 साल) द्वारा उसके पति लखन लाल राठिया (42 साल) की उसके दो भतीजों द्वारा जमीन रजिस्ट्री के विवाद को लेकर गर्दन में लोहे के बंसुला से मारकर हत्या करने की रिपोर्ट दर्ज कराया गया है ।

रिपोर्टकर्ता श्रीमती कमला राठिया ने बताया कि इसका पति लखन लाल के बड़े भाई अमृत लाल राठिया का निधन हो गया है । स्व0 अमृत लाल राठिया के दो बेटे अलग रहते है । इनके बीच जमीन का बटवारा नही हुआ है । इसके भतीजों ने मिलकर एक टीकरा जमीन को किसी के पास बेच दिये, जिसका रजिस्ट्री नहीं हुआ है । दोनों भतीजे 4-5 दिन से अपने चाचा लखन लाल को रजिस्ट्री कराने के लिये परेशान कर रहे थे । लखन लाल उन्हें मुझे जमीन बिक्री का रूपए नहीं मिला है इसलिए रजिस्ट्री अभी नही होगा बोलता था । इसी बात को लेकर दिनांक 27.04.2020 के रात्रि करीब 10:00 बजे दोनों भाई अपने चाचा लखन लाल के घर आये और उसके चाचा की गर्दन पर लोहे के बंसुला से मारकर उसकी हत्या कर दिये । मृतक के बच्चे सो रहे थे, उसकी पत्नी डर से बीच बचाव नहीं कर पाई और सुबह घटना पास पडोस के लोगों को बताकर थाना छाल में रिपोर्ट दर्ज करायी, रिपोर्ट पर आरोपियों के विरूद्ध अप.क्र. 63/2020 धारा 449, 302, 34 भादंवि दर्ज कर अपचारी बालक 16 साल को बाल किशोर न्यायालय एवं आरोपी लक्ष्मण राठिया 26 साल को गिरफ्तार कर जे एम.एफ.सी धरमजयगढ़ के न्यायालय रिमांड पर भेजा गया है ।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here