बेमेतरा जिले के साजा के चोरभट्ठी मे दीवार ढहने से दो बच्चों की मौत, कृषि मंत्री ने जताया शोक

रायपुर, 28 अगस्त 2021. कृषि एवं जल संसाधन मंत्री श्री रविन्द्र चौबे ने बेमेतरा जिले के साजा विकासखण्ड के ग्राम चोरभट्ठी में दीवार के ढहने से दो बच्चों की मृत्यु पर शोक जताया है। चोरभट्ठी गांव की चार वर्षीय बालिका अनुष्का पिता इन्दरमन एवं 7 वर्षीय बालक देवराज पिता भागबली दीवार के पास खेल रहे थे। दीवार ढह जाने से बच्चे दब गए और उनकी मृत्यु हो गई। मंत्री श्री चौबे के निर्देश पर जिला प्रशासन बेमेतरा द्वारा पीड़ित परिजनों को तत्कालिक सहायता के रुप में 25-25 हजार रुपये मंजूर की गई है। कलेक्टर श्री विलास भोसकर संदीपान ने साजा के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को राजस्व पुस्तक परिपत्र क्रमांक 6-4 के तहत आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here