सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने पर दो मेडिकल स्टोर्स को नोटिस

रायगढ़, 12 अप्रैल 2020/ कलेक्टर श्री यशवंत कुमार के निर्देशन में खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के उप संचालक ने भारत सरकार द्वारा जारी एडवाईजरी के अनुसार रायगढ़ के एमजी रोड स्थित विकास मेडिकल स्टोर्स के प्रो.श्री सूरज प्रकाश सलूजा एवं ढिमरापुर चौक रायगढ़ के विजय मेडिकोज के प्रो.श्रीमती पिंकी अग्रवाल को अपने दुकान के बाहर ग्राहकों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने पर नोटिस जारी किया है। उक्त मेडिकल स्टोर्स को तीन दिवस के भीतर अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करना होगा अन्यथा उनके विरूद्ध एकपक्षीय कार्यवाही की जाएगी, जिसके लिए वे स्वयं जिम्मेदार होंगे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here