रायगढ़। थाना चक्रधरनगर अन्तर्गत लोचननगर में रहने वाले मणिन्द्र सिंह यादव दिनांक 28.02.2020 को क्लब फैक्ट्री से ऑनलाईन आर्डर कर कपड़े मंगवाया था, दिनांक 05.03.2020 तक नहीं डिलेव्हर होने कारण मणिन्द्र सिंह यादव कस्टमर केयर के फोन नं. 96436-80836 में फोन कर पता किया तब कस्टमर केयर ने मोबाईल नं. 91-6296914690 से पूछताछ करें कहा गया । उस नम्बर पर कॉल करने पर अभिजीत शर्मा नामक व्यक्ति द्वारा आपका आर्डर केंसिल कर आपका जमा रूपये आपके खाते में Refund कर देते हैं कहकर मणिन्द्र सिंह यादव से ATM कार्ड का Validity Yr, CVC नं. और OTP पूछकर दो बार में 46319/- रूपयेकिसी अन्य खाते में ट्रांसफर कर प्राप्त कर लिया गया । धोखाधड़ी की शिकायत पर मोबाईल नं. 916296914690 का धारक अभिजीत शर्मा के विरूद्ध अप.क्र. 72/2020 धारा 420 IPC, 66(घ) IT Act. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
(2) NTPC लारा में कार्यरत कमलेश कुमार साहु की पत्नी दिनांक 27.02.20 को आन लाईन शापिंग लिंक काव्यांजली साडी से नई साडी रू0 999 बुक कराई गई थी जो कि 04.03.2020 को ECOM EXPRESS के माध्यम से इन्हें मिला परन्तु इनके द्वारा मंगाया गया साड़ी न होकर दूसरा साड़ी था । तब कमलेश कुमार साहु द्वारा customer care नं0 8521950654 में दिनांक 04.03.20 को complain किया । तब दुसरे नं0 7547003164 से तुरंत कमलेश कुमार साहु के मोबाईल पर काल आया । जिसने इससे PAYTM मोबाईल नं0 एवं पेन कार्ड नं0 मांगा और PAYTM नं0 पर पैसा वापस कर देंगे कहा गया और मोबाईल नं0 9246024024 पर दुबारा डिटेल मैसेज करने के लिये बोल जिसके बाद दिनांक 05.03.20 को कमलेश के UPI ID पर से बिना किसी जानकारी के क्रमश: रूपये 25000/ एवं 24000 का आहरण हो गया । कमलेश कुमार साहू की रिपोर्ट पर थाना पुसौर में काव्यांजली साडी.com के विरूद्ध अप.क्र. 39/2020 धारा 420 IPC पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है ।