बोरे में भरकर एक युवक की लाश लेकर श्मशान पहुंचे दो लोगों, और जला दिया लाश.. पुलिस ने हत्या के आरोप में किया गिरफ्तार

रायपुर। राजधानी रायपुर में हत्या का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां के मारवाड़ी शमशान घाट में एक बोरे में भरकर एक युवक की लाश को लाकर दो लोगों ने जला दिया। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत ही पार्षद को इसकी जानकारी दी और उन्होंने पुलिस को सूचना दी। उन्होंने बताया कि दो युवक कार से बोरे में भरकर एक शव को लेकर मारवाड़ी श्मशान पहुंचे हैं और उन्होंने लाश को जला दिया है।

पार्षद की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई और दोनों युवकों को हिरासत में लेकर थाने ले आई। अभी शुरुआती पूछताछ के बाद जानकारी मिली है कि मंदिर हसौद इलाके में कमलेश साहू की हत्या कर भाई और जीजा ने वारदात को अंजाम दिया है। आरोपितों की पहचान वेदकरन साहू, रवि साहू और टिकाराम साहू के रूप में हुई है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here