सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो इनामी नक्सली ढेर हुए, हथियार भी बरामद

दंतेवाड़ा जिले के तुमनार और बांगापाल के जंगलों में हुई मुठभेड़, सर्चिंग पर निकले जवानों पर पहले से छुपे नक्सलियों ने फायरिंग की

दंतेवाड़ा. जिले की पुलिस के साथ मुठभेड़ में दो इनामी नक्सली मारे गए हैं। गुरुवार दोपहर पुलिस को जंगल में नक्सलियों के जमा होने की सूचना मिली थी। डीआरजी के जवानों की टीम सर्चिंग पर निकली। नक्सलियों को भी जवानों की मौजूदगी की भनक लग गई। दोनों तरफ से फायरिंग में नक्सली मारे गए। जवानों के किसी भी तरह के नुकसान की सूचना नहीं है।

दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि यह मुठभेड़ तुमनार और बांगापाल के जंगलों में हुई। मृत नक्सली में से एक रिशु इस्ताम है, जो प्लाटून नंबर 16 का डिप्टी कमांडर था । दूसरा नक्सली माटा पीडियाकोट है, वह जनमिलिशिया कमांडर था। दोनों पर इनाम घोषित था। इनके पास से बंदूकें, आईईडी और रोजमर्रा के उपयोग का सामान बरामद किया गया है। सर्चिंग के बाद जवानों की टीम जंगल से लौट रही है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here