लौटने के दौरान कलेपाल क्षेत्र में मिली थी आईईडी की सूचना, गंभीर घायल सिपाही जगदलपुर रेफर
दंतेवाड़ा. छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में सोमवार को प्रेशर बम की चपेट में आकर टीआई सहित दो जवान घायल हो गए। कांस्टेबल को ज्यादा चोटें आई हैं। उसे जगदलपुर रेफर किया गया है। नक्सलियों के कैंप ध्वस्त कर ये जवान लौट रहे थे। इसी बीच आईईडी विस्फोटक लगे होने की सूचना मिली थी। सर्चिंग के लिए वहां पहुंचे तो प्रेशर बम की चपेट में आ गए। घटना कटेकल्याण थाना क्षेत्र की है। इसकी पुष्टि एसपी अभिषेक पल्लव ने की है।
पांच-पांच किलो के तीन विस्फोटक बरामद
कटेकल्याण क्षेत्र के मार्जूम इलाके में इनामी नक्सलियों के मौजूद होने की सूचना मिली थी। इस पर डीआरजी (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) जवान सर्चिंग पर निकले थे। मार्जूम इलाके में जवानों ने धावा बोला तो मौजूद नक्सली वहां से भाग निकले। इसके बाद जवानों ने वहां लगे कैंप ध्वस्त कर दिए। मौके से जवानों को पांच-पांच किलो के तीन आईईडी विस्फोटक और तीन पिठ्ठू बरामद हुए हैं।
चिकपाल रोड पर हुआ विस्फोट
वहां से लौटने के दाैरान जवानों को कलेपाल क्षेत्र में आईईडी लगे होने की सूचना मिली। इस पर टीआई बदरू पोटाम बाइक पर कांस्टेबल सुरेश नाग के साथ मौके पर पहुंचे। चिकपाल रोड पर जवानों ने इसी दौरान एक प्रेशर बम विस्फोट हो गया। इसकी चपेट में आकर टीआई और कांस्टेबल दोनों घायल हो गए। जवानों ने मौके से तीन किलो का आइईडी भी बरामद किया है। बदरू पोटाम सरेंडर नक्सली हैं और प्रमोशन के बाद टीआई बने हैं।