वाहन चेकिंग दौरान बरमकेला पुलिस के हाथ आये गांजा की तस्करी करते दो किशोर बालक..आरोपियों से 10 किलो अवैध गांजा, मोटर सायकल की जप्ती

एसपी रायगढ़ के निर्देशन पर सीमावर्ती प्रांत से हो रही गांजे की तस्करी पर लगातार कार्रवाई

रायगढ़ । ओडिशा के रास्ते से हो रही अवैध गांजा की तस्करी रोकने एसपी रायगढ़ श्री अभिषेक मीना के प्रयास निंरतर सफल हो रहे हैं । राज्य सरकार एवं पुलिस मुख्यालय से गांजा तस्करों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई के मिले दिशा निर्देशन पर एसपी अभिषेक मीना द्वारा छत्तीसगढ़ सीमा से लगने वाले ओडिसा एवं छ.ग. राज्य के पुलिस अधीक्षकों की बैठक लेकर आपसी समन्वय के साथ गांजे की अवैध तस्करी पर रोक लगाने विभिन्न मुद्दो पर चर्चा की गई । साथ ही एसपी श्री मीना द्वारा थाना प्रभारियों को निरंतर ओडिशा पुलिस के अधिकारियों से सम्पर्क में रहने तथा बार्डर के आसपास मुखबिर सक्रिय कर सूचनाओं पर कार्रवाई करने के दिशा निर्देशन दिये गये जिन पर लगातार कार्रवाई की जा रही है । सप्ताह के भीतर थाना सरिया के बाद बरमकेला पुलिस की चौंक-चौबंध व्यवस्था के बीच दिनांक 06.01.2022 को गांजे की अवैध तस्करी में लगे दो किशोरों को बरमकेला पुलिस द्वारा पकड़ा गया है, जिनसे 10 किलो गांजा और परिवहन में प्रयुक्त वाहन की जप्ती की गई है । विधि के साथ संघर्षरत दोनों आरोपित बालकों पर थाना बरमकेला में NDPS Act के तहत कार्रवाई कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है ।

दिनांक 06.01.2022 को थाना प्रभारी बरमकेला निरीक्षक डी.के. मारकण्डेय नेतृत्व में स्टाफ द्वारा झनकपुर चौक पर वाहन चेकिंग किया जा रहा था । इसी दरम्यान नावापारा उडीसा तरफ से एक सिल्वर लाल रंग मोटर सायकल हीरो एचएफ डिलक्स क्रंमांक CG11AS4182 में आ रहे दो लड़कों को रोककर स्टाफ द्वारा पूछताछ किया गया और उनके पास रखे थैला की विधिवत तलाशी ली गई । थैला के अंदर खाखी रंग के प्लास्टिक टेप से लपेटा हुआ 05 पैकेट मादक पदार्थ गांजे के सामान सामाग्री पाये जाने पर गवाहों के समक्ष पहचान की गई जो मादक पदार्थ गांजा का होना पाया गया जिसका वजन 10 किलो गांजा कीमती करीबन 50,000 रूपये का पाया गया । गांजा परिवहन कर रहे लड़कों के पहचान पत्र देखे जाने पर दोनों नाबालिग पाये गए, पूछताछ में ओडिशा से गांजा लेकर आना बताये , विधि के साथ संघर्षरत दो बालकों पर थाना बरमकेला में धारा 20 (बी) NDPS ACT की कार्रवाई कर उनके परिजनों को सूचना परिजन दी गई, जिन्हें आज न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है ।

कार्रवाई में निरीक्षक डीके मारकण्डेय , सहायक उप निरीक्षक लखपति प्रधान, आरक्षक मिनकेतन पटेल, पुरूषोत्तम खडिया, शैलेन्द्र कुमार पैंकरा, गिरधारी लाल खडिया की अहम भूमिका रही है ।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here