रायगढ़ । आज दिनांक 15.06.2020 को थाना पूंजीपथरा थाने के सहायक उप निरीक्षक चंदन सिंह नेताम व स्टाफ द्वारा पूंजीपथरा-घरघोड़ा मार्ग पर पेट्रोलिंग कर वाहनों की जांच किया जा रहा था । दोपहर करीब 12:30 बजे तमनार की ओर जा रही दो ट्रेलर वाहन OD 15G-7264 एवं OD15- E7764 को रोककर ड्रायवरों से ट्रेलर में लोड रेत के संबंध में पूछताछ कर दस्तावेज मांगे गए, दोनों माण्ड नदी की ओर से ट्रेलर में रेत लोड कर तमनार की ओर जाना बताते हुए रायल्टी पेपर नहीं होना बताये । पूंजीपथरा पुलिस द्वारा चोरी की सम्पत्ति होने के संदेह पर धारा 102 CrPC के तहत कार्यवाही कर वाहन को जप्त किया गया बाद अग्रिम कार्यवाही के लिए दोनों वाहनों को मय लोड 26-26 टन रेत खनिज विभाग के सुपुर्द किया गया है ।