रायगढ़। दिनांक 09.08.2021 की रात्रि पुलिस चौकी जुटमिल अन्तर्गत अमलीभौना मेनरोड बाबाधाम , तिराहा के पास मोटर सायकल सवार दो युवक आईसक्रम बेचकर घर लौट रहे युवक को प्लास्टिक की पिस्टल दिखाकर 5,100 रूपये लूटकर भाग गये । लूट की सूचना मिलते ही जूटमिल पुलिस इलाके की घेराबंदी कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया जिससे नकद 3500 रूपये, घटना में प्रयुक्त प्लास्टिक की नकली पिस्टल व मोटर सायकल पैशन प्रो की जप्ती की गई है ।
जानकारी के अनुसार एफसीआई गोदाम के सामने किराये मकान पर रहने वाला राहूल ओड पिता रतनलाल ओड उम्र 18 साल निवास कुरावड जिला उदयपुर प्रतिदिन की तरह दिनांक 09.08.2021 को क्षेत्र में आईसक्रीम बेचकर अपने ठेला लेकर अमलीभौना मेनरोड होते अपने किराये रूम जा रहा था कि रात्रि करीब 08:30 बजे बाबाधाम तिराहा के पास पीछे से एक काला रंग की बाईक में दो लड़के आये और एक पिस्टल दिखाकर आईसक्रीम बिक्री का रकम 5100/- को लूट कर भाग गये । पीड़ित चौकी जाकर घटना की जानकारी देते हुये बताया कि अज्ञात आरोपीगण अपना नाम राजा और राजू कहकर एक दूसरे को बुला रहे थे । लूटपाट की सूचना मिलने पर चौकी प्रभारी उप निरीक्षक गिरधारी साव वरिष्ठ अधिकारियों को घटना से अवगत कराकर अज्ञात आरोपियों की पतासाजी के लिये स्टाफ के साथ अलग-अलग टीम बनाकर पतासाजी किया गया, छापेमारी में एक संदिग्ध राजू चौहान को हिरासत में लेकर चौकी लाया गया । पीड़ित राहुल ओड़ राजू चौहान को लूटपाट में शामिल होना बताया । आरोपी राजू चौहान अपने साथी राजा सारथी के साथ लूटपाट को अंजाम देना बताया है, जिसके मेमोरंडम पर 3,500 रूपये नकद, घटना में प्रयुक्त प्लास्टिक की पिस्टल और मोटर सायकल पैशन प्रो सीजी 13 Y 9233 आरोपी राजू चौहान पिता भोलानाथ चौहान उम्र 23 साल निवासी पंजरीप्लांट थाना चक्रधरनगर के मेमोरंडम पर बरामद किया गया है । घटना के संबंध में थाना कोतवाली (चौकी जूटमिल) में अपराध क्रमांक 1121/2021 धारा 392 ताहि दर्ज किया गया है । फरार आरोपी राजा सारथी की सरगर्मी से पतासाजी की जा रही है ।