रायगढ़। आज चौकी जोबी में दिलेश्वर सिदार पिता उमेन्द्र सिंह सिदार उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम खडगांव द्वारा जमीन का विवाद को लेकर गांव के इतवार सिंह पिता मंगल सिंह जो इसका चाचा है । इतवार सिंह द्वारा तलवार से जानलेवा हमला करने की रिपोर्ट दर्ज कराया गया है । रिपोर्टकर्ता ने बताया कि गांव के ही सप्ताहिक बाजार में मुर्गा दुकान लगाता हूं दिनांक 12.03.2020 को शाम करीबन 06:00 बजे इतवार सिंह सिदार हाथ में तलवार लेकर जान से मारने की धमकी देते हुए गले के पीछे प्राण घातक वार कर चोंट पंहुचाया, सम्भल भी नहीं पाया था कि पुन: तलवार से हमला करने पर अपने हाथों से रोकने का प्रयास किया तो दाहिने हाथ के कलाई के उपर चोंट आया है । रिपोर्ट पर आरोपी इतवार सिह s/o मंगलसिंह सिदार 60वर्ष के विरूद्ध अप.क्र. 138/2020 धारा 307, 506 B भादवि 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है ।