रायगढ़। बीसीसीआई के निर्देश पर सीएससीएस के आदेशानुसार जिला क्रिकेट संघ के द्वारा रविवार को बोईरदादर स्टेडियम में अंडर-14 एवं 16 बालक क्रिकेट का ट्रायल करवाया गया। सचिव रामचंद्र शर्मा ने बताया कि चयनकर्ता वरिष्ठ खिलाड़ी पंकज बोहिदार, जफर उल्लाह सिद्धकी एवं महेन्द्र साव के द्वारा भारी संख्या में पहुंचे हुए खिलाडिय़ों का गेंदबाजी एवं बल्लेबाजी के आधार पर प्रदर्शन का आंकलन किया गया, जिसके आधार पर अंतरिम टीम का चुनाव किया गया।
अंडर-14 में चयनित टीम इस प्रकार है-आयान साहू, विकास यादव, कृष्णा शर्मा, विधान यादव, किशन सोनी, शुभम सिंह, प्रसिद्ध पांडे, सुदीप सिंह, उत्कर्ष दूबे, पुर्वज सहगल, दिव्यांश सिंह, स्लोक चटर्जी, शेखर चौहान, आयान हसन, आशुष भगत, जय आदित्य सिंह, शिशिर दिक्षीत, भावेश आचार्या, अंकित यादव, प्रथम अग्रवाल, निखिल सिंह, पंकज भारद्वाज, प्रणव मिश्रा, रूद्राक्ष मिश्रा, निखिल पटेल, चंद्रकांत शर्मा, हर्ष यादव, एम कृपांक नायडू, शौर्य अग्रवाल, सैय्यद अफान, आर्यन रतेरिया, सारांश अग्रवाल, आकाश लहरे, किशन लकड़ा, फैजान हुसैन, केशवर लकड़ा।
अंडर-16 की अंतरिम टीम इस प्रकार है- कृष्णा शर्मा, कुलदीप सिंह, प्रणव मिश्रा, कपिल झा, सरमन सिंह, डिकेश साव, संस्कार पात्रा, विनय पैंकरा, शुभम पैंकरा, शशांक सिंह, कृष मैत्री, अविनाश पासवान, चंद्रकांत शर्मा, तुषार शर्मा, देवांकुश चक्रवर्ती, रोहित चौधरी, सागर यादव, कुलदीप मांझी, प्रसिद्ध पांडे, अंकित यादव। सभी चयनित खिलाडिय़ों को संघ के अध्यक्ष संतोष पांडे ने बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी हैं।
लगेगा कैम्प होंगे अभ्यास मैच
सचिव रामचंद्र शर्मा ने बताया कि वरिष्ठ खिलाडिय़ों के मार्गदर्शन में 15 दिवसीय अभ्यास कैम्प का आयोजन किया जाएगा, जिसमें फिटनेस के साथ-साथ तकनीक पर भी जोर दिया जाएगा। इसके अलावा अभ्यास मैंचों का भी आयोजन होगा, जिसमें किए हुए प्रदर्शन के आधार पर अंतिम रूप से अंडर-14 व अंडर-16 टीम का चुनाव किया जाएगा जिसकी घोषणा जल्द ही की जाएगी।