रायगढ़। बरमकेला ब्लॉक के ग्राम कंचनपुर में जल जीवन मिशन नल जल प्रदाय योजना के अंतर्गत 71.28 लाख की लागत से बनाई जाने वाली पाइपलाइन विस्तार एव टंकी निर्माण कार्य का रायगढ विधायक प्रकाश नायक ने शनिवार को भूमिपूजन किया है।
इस अवसर पर उनके साथ अतिथि के रूप में उनके साथ जिला पंचौत सदस्य एव भारी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।रायगढ जिले में सरिया क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम कंचनपुर में जल जीवन मिशन नल जल प्रदाय योजना अंतर्गत पाईप लाईन विस्तार एवं उच्चस्तरी टंकी निर्माण का कार्य स्वीकृत हुआ है। 71.28 लाख रुपये की लागत से होने वाले इस निर्माण कार्य से ग्राम कंचनपुर में ग्रामवासियों को पेयजल जल संबंधी समस्या नही होगी।