निरीक्षक अंजना केरकेट्टा के नेतृत्व में सरिया पुलिस ने मोटर सायकल पर शराब परिवहन करते 4 आरोपी को पकड़ा, आरोपियों से 60 लिटर कच्ची महुआ शराब व 2 मोटर सायकल जप्त 

रायगढ़।   थाना प्रभारी सरिया निरीक्षक अंजना केरकेट्टा के नेतृत्व में सरिया पुलिस द्वारा कच्ची महुआ के विरूद्ध 02 बड़ी कार्यवाही की गई है । सरिया पुलिस का स्टाफ कोराना वायरस को लेकर शांति, सुरक्षा व्यवस्था में लगा हुआ है, इसी दौरान आज सुबह करीब 09.30 बजे मुखबिर से स्टाफ को सूचना मिली कि ओडिशा से मोटर सायकल पर कच्ची शराब लाये जाने की सूचना है । सूचना थाना प्रभारी के संज्ञान में आने पर स्टाफ को आमाकोनी के पास नाकेबंदी करने निर्देर्शित की । स्टाफ द्वारा ग्राम बडे आमाकोनी स्कुल के पास,  बिना नम्बर सोल्ड मोटर सायकल बजाज डिस्कव्हर में आरोपी  01- सादरराम सारथी पिता मुरलीधर सारथी  35 वर्ष, 02- कुबेर सारथी पिता छेदराम सारथी उम्र 45 वर्ष दोनों  निवासी लोधिया थाना बरमकेला एवं मोटर सायकल HF डिलक्स क्र0 CG 13 UA 0923  में आरोपी  01- निरंजन सारथी पिता तुलसी दास सारथी उम्र 41 वर्ष सा0 लोधिया थाना बरमकेला, 02- तालुराम सारथी पिता मुकुटराम सारथी उम्र 48 वर्ष सा0 बडे आमाकोनी थाना सरिया को पकड़े, जिनके पास से 30-30 लिटर कच्ची महुआ शराब जुमला 60 लीटर महुआ शराब एवं उनकी 02 बाईक जप्त की गई है ।

 

आरोपियों के विरूद्ध थाना सरिया में  धारा 32(2),59(क) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है ।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here