रायगढ़। रायगढ़ जिला कलेक्टर भीम सिंग के मार्गदर्शन एवम नगर निगम आयुक्त आशुतोष पांडेय के निर्देशन में विगत दिनों कोविड 19 के संक्रमण को देखते हुए मास्क मार्शल अभियान की शुरुवात की गई जिसके तहत समय समय पर जागरूकता के लिये सघन जांच की कार्यवाही की जाती है।उसी तारतम्य में आज शनिवार को निगम के उपायुक्त के नेतृत्व में शहर के चौक चौराहे में जांच किया गया।
ज्ञात हो कि नगर निगम उपायुक्त पंकज मित्तल के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन एवं राजस्व विभाग के सहयोग से शनिवार को शहर के चौक चौराहों में मास्क मार्शल अभियान के तहत बगैर मास्क के घूमते लोगो पर तथा दुकान फर्म आफिस में बिना मास्क के बैठे हुए ब्यक्तियों पर कार्यवाही की गई,उपायुक्त ने कड़ी समझाइस देते हुए लोगों को राज्य शासन के द्वारा जारी कोविड 19 के दिशानिर्देशों को पालन करने जागरूक करते हुए फाइन भी काटा,कार्यवाही के बाद लोगों ने कहा हम मास्क जरूर पहनेंगे। उनके साथ तहसीलदार अरुण सोम,नायब तहसीलदार रुचिका अग्रवाल,विक्रांत सिंग पुष्पेंद्र राज, एवम पुलिस की टीम शामिल रही।जिसमे 159 प्रकरण बनाकर 27820 का अर्थदंड दिया गया।