महापौर के नेतृत्व में बाबाधाम परिसर क्षेत्र में हुआ पौधरोपण, पर्यावरण संरक्षण के साथ स्वच्छता भी हमारी नैतिक जिम्मेदारी-स्वास्थ्य प्रभारी

रायगढ़। रायगढ़ नगर निगम द्वारा महापौर जानकी काट्जू के मुख्य आतिथ्य में पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से बाबाधाम परिसर क्षेत्र में छायादार फलदार वृक्षारोपण किया गया जिसमें निगम आयुक्त एस जयवर्धन एम आई सी सदस्य संजय देवांगन,रमेश भगत,वार्ड क्रमांक 3 की पार्षद ईशाकृपा तिर्की एवं ई ई नित्यानंद उपाध्याय,सब इंजीनियर सूरज देवांगन,कमलेश सिंह,टिल्लू शर्मा शामिल रहे।

नगर निगम की महापौर जानकी काट्जू ने एम आई सी सदस्य एवं पार्षद तथा निगम अमला के साथ सत्यनारायण बाबाधाम जाकर दर्शन लाभ लेते हुए शहर विकास और पर्यावरण संरक्षण हेतु मत्था टेका।तत्पश्चात पूरे टीम ने बाबाधाम बाल उद्यान के समीप आम आंवला श्री आवंला सीताफल आदि पौधरोपण किया।
महापौर जानकी काट्जू ने बताया की जनप्रतिनिधियो के साथ आज पर्यावरण जागरूकता के उद्देश्य से बाबाधाम परिसर क्षेत्र में छायादार फलदार पौधे लगाए गए एक एक पौधा हर कोई लगाये अभी बारिश का समय है पौधे जल्दी ग्रोथ लेते है।मैं शहरवासियो से अपील करती हूं कि हर ब्यक्ति एक एक पौधे जरूर लगाएं।

एम आई सी सदस्य और स्वास्थ्य प्रभारी संजय देवांगन ने बताया कि आज राजीव गांधी के जयंती के दिन नगर
निगम परिवार महापौर जी के नेतृत्व में ऐसे पौधे लागये जो अपने ऑक्सीजन से प्राण वायु देंगे।मैं स्वास्थ्य प्रभारी होने के नाते यह अपील करता हूँ कि पर्यावरण संरक्षण के साथ अपने घर और आस पास को साफ स्वच्छ रखें यह हमारी नैतिक जिम्मेदारी है,गंदगी से भी हमारा पर्यावरण प्रदूषित होता है जिसके जिम्मेदार हम ही है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here