35 करोड़ 62 लाख की लागत से घरघोड़ा से छाल, हाटी से खरसिया व जामगांव क्षेत्र की सड़कों का होगा उन्नयन, मिल चुकी है प्रशासकीय स्वीकृति, टेंडर प्रक्रिया पूर्ण कर जल्द शुरू होगा काम, अभी आवागमन के लिए इन मार्गों में किया जा रहा पेच वर्क

रायगढ़, 23 अक्टूबर2021/ घरघोड़ा से छाल, हाटी से खरसिया, जांमगांव क्षेत्र की सड़के खराब होने के संबंध में खबरें समाचार पत्र में प्रकाशित हुई थी। लोक निर्माण विभाग, रायगढ़ संभाग के कार्यपालन अभियंता ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान में विभाग द्वारा उक्त मार्गों में पेच कार्य प्रगति पर है, जिससे मार्ग की स्थिति अच्छी हो रही है और यातायात बाधित नहीं है।


घरघोड़ा से छाल मार्ग की लंबाई 13.40 कि.मी.की प्रशासकीय स्वीकृति 20 करोड़ 32 लाख रुपये एवं हाटी से खरसिया मार्ग के क्षतिग्रस्त भाग लंबाई 2.40 कि.मी.की प्रशासकीय स्वीकृति 11 करोड 60 लाख रुपये सीजीआरआईडीसीएल अंतर्गत तथा विभागीय मद में हाटी से खरसिया मार्ग के क्षतिग्रस्त भाग लंबाई 4.40 कि.मी. की प्रशासकीय स्वीकृति 14 करोड़ 70 लाख रुपये प्राप्त हो चुकी है। इसके अलावा जिला रायगढ़ अंतर्गत विभिन्न 38 मार्गो की प्रशासकीय स्वीकृति सीजीआरआईडीसीएल के अंतर्गत प्राप्त हो चुकी है। सभी मार्गो में निविदा पूर्णता की ओर है। कई मार्गों में कार्यादेश जारी कर लिए गए है। कार्य प्रारंभ किया जा रहा है। त्वरित गति से मार्गों का उन्नयन/निर्माण कार्य कराया जाएगा।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here