बंद उद्योगों के फायर ब्रिगेड का इस्तेमाल शहर को सेनेटराइज करने में हो- पूर्व विधायक रोशन अग्रवाल

रायगढ। कोरोना संकट के मद्देनजर बन्द कराए गए  या आंशिक रूप से चल रहे उद्योगों की फायर बिग्रेड का इस्तेमाल कर जिला प्रशासन एक दिन में पूरे शहर को सेनेटराइज कर शहर में कोरोना के खतरे को कम कर सकता है ।
     उक्ताशय का सुझाव देते हुए पूर्व विधायक श्री रोशन अग्रवाल ने कहा है कि शहर के आसपास एक दर्जन से ज्यादा ऐसे बड़े उद्योग है जिनके पास अनुभवी दमकल टीम और दमकल वाहन के साथ बाकी की सभी सुविधाएं उपलब्ध है। जिनका उपयोग सेनेटराइज करने में आसपास के गांव और जिला मुख्यालय में बखूबी किया जा सकता है। जिनमे से अधिकांश उद्योग राज्य सरकार के आदेश पर इन दिनों पूरी तरह बंद हैं या तकनीकी जरूरतों के हिसाब से आंशिक रूप से ही चल रहे है। ऐसे में उनके फायर बिग्रेड और अन्य संसाधन बेकार पड़े है जिनका कोरोना के खिलाफ लड़ाई में इस्तेमाल किया जा सकता है। श्री रोशन अग्रवाल ने शहर को सेनेटराइज करने के लिए आवश्यक दवा का लगातार छिड़काव को आवश्यक बताते हुए इसे कराने की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here