अवैध रेत खनन में जप्त वाहन व रेत तस्करों के नाम दिए गए खनिज विभाग को…खनिज विभाग की रिपोर्ट आने के बाद होगी बड़ी कार्यवाही 

रायगढ़। दिनांक 14.10.2020 को थाना प्रभारी भूपदेवपुर द्वारा ग्राम मुरा मांड नदी घाट पर अवैध रूप से रेत उत्खनन में संलिप्त 09 डम्फर वाहनों एवं एक पोकलेन मशीन को जप्त किया गया । मौके पर ड्रायवर वाहन छोड़कर गए थे, रेत उत्खनन कराने वाले सुपरवाइजर विक्की सोनी पिता रामसेवक सोनी उम्र 40 वर्ष निवासी झाड़सुगुड़ा उड़ीसा हाल मुकाम ग्राम मुरा थाना भूपदेवपुर मिला जिसे हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया तथा रेत उत्खनन कराने के संबंध में आवश्यक दस्तावेज की मांग की गई । सुपरवाइजर द्वारा रेत उत्खनन का कार्य कुंजराम पटेल निवासी कौवाताल थाना कोतरारोड एवं अवध पटेल ग्राम मुरा थाना भूपदेवपुर के निर्देश पर कराना बताया तथा रेत के अवैध परिवहन में संलिप्त वाहन CG13 L-0446, CG13 L-2781 को संतोष चंद्रा, CG13 L-9136,OD09 G-9895 को राजकुमार चंद्रा, CG13 AA-0680 को श्रीमती खुशी पटेल, CG13 LA-5154 को भुनेश्वर यादव, OD09 G-9894 को घनश्याम चंद्रा, OR16 D-6660 को संजय सांवरिया एवं पोकलेन मशीन को प्रिंकल दास का होना बताया गया है ।

थाना प्रभारी भूपदेवपुर द्वारा इस्तगासा धारा 102 CrPC के तहत कार्यवाही कर प्रतिवेदन खनिज विभाग की ओर अवैध रेत उत्खनन में संलिप्त लोगों एवं वाहन मालिकों के नाम के सहित प्रेषित किया गया है । खनिज विभाग अपनी जांच कर रेत के अवैध उत्खनन में कार्यवाही के लिए अपनी रिपोर्ट थाना भूपदेवपुर में प्रस्तुत कर सकता है । थाने में प्रतिवेदन प्राप्त होने पर विधि अनुरूप कार्यवाही की जावेगी ।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here