उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडु का ओडिशा दौरा रद्द, शाम को रायपुर में अर्थशास्त्रियों के अधिवेशन का करेंगे उद्घाटन

राष्ट्रपति वेंकैया नायडु रायपुर में करेंगे इंडियन इकोनॉमिक एसोसिएशन के वार्षिक अधिवेशन का उद्घाटन, खराब मौसम के चलते एयरपोर्ट से राजभवन लौटे, बलांगीर में बीपीसीएल एलपीजी बॉटलिंग प्लांट का करना था उद्घाटन, रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी में आज से होगा तीन दिवसीय इंडियन इकोनॉमिक एसोसिएशन का वार्षिक अधिवेशन 

रायपुर. उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडु का शुक्रवार सुबह ओडिशा का दौरा रद्द हो गया। खराब मौसम के चलते उन्हें स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से राजभवन लौटना पड़ा। उपराष्ट्रपति को वहां बलांगीर में बीपीसीएल एलपीजी बॉटलिंग प्लांट का उद्घाटन करना था। अब उपराष्ट्रपति नायडु रायपुर में शाम 4 बजे इंडियन इकोनॉमिक एसोसिएशन के 102वें वार्षिक अधिवेशन का उद्घाटन करेंगे। इस अधिवेशन में देशभर के नामचीन अर्थशास्त्री शामिल हो रहे हैं। अधिवेशन में नरवा, गरवा, घुरवा व बाड़ी के मॉडल पर विशेष चर्चा होगी।

रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी में होगा अधिवेशन, आर्थिक वृद्धि, वित्तीय संघवाद आजीविका एवं पर्यावरण पर मंथन 
पं.रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय की ओर से शुक्रवार को देशभर के नामचीन अर्थशास्त्री जुटेंगे। 27 दिसंबर से शुरू हो रहे तीन दिवसीय अधिवेशन में अर्थशास्त्र के जानकार आर्थिक वृद्धि, वित्तीय संघवाद आजीविका एवं पर्यावरण पर मंथन करेंगे। यूनिवर्सिटी के ऑडिटोरियम सहित पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में भी अधिवेशन के सत्र आयोजित किए जाएंगे। राज्यपाल अनुसुईया उइके अतिविशिष्ट अतिथि होंगी। जबकि उद्घाटन समारोह की अध्यक्ष मुख्यमंत्री भूपेश बघेल करेंगे।

700 रिसर्च पेपर पढ़े जाएंगे : इस अधिवेशन में छत्तीसगढ़ के अलावा देश के अलग-अलग क्षेत्रों से शोध छात्र, शिक्षक समेत अन्य शामिल होंगे। इसके अनुसार करीब 700 रिसर्च पेपर पढ़े जाएंगे। विवि से मिली जानकारी के मुताबिक रिसर्च पेपर पढ़ने के लिए रविवि के ऑडिटोरियम में भी अधिवेशन का सत्र आयोजित किया जाएगा। तीन दिनों तक समानांतर कार्यक्रम होंगे।

ये अर्थशास्त्री आएंगे : कार्यक्रम में अंतरराष्‍ट्रीय आर्थिक परिषद के अध्यक्ष प्रो. कौशिक बसु, भारतीय आर्थिक परिषद के अध्यक्ष प्रो. महेंद्र देव के अलावा प्रो. जी. विश्वनाथन अधिवेशन अध्यक्ष विशिष्ट अतिथि होंगे। डॉ. प्रमोद जोशी डायरेक्टर साउथ एशिया अंतरराष्ट्रीय फूड पॉलिसी रिसर्च संस्थान, प्रो. नागेश कुमार डायरेक्टर सोशल डेवलपमेंट डिवीजन यूनाइटेड नेशन्स इकॉनामिक एंड सोशल कमीशन फॉर एशिया, प्रो. एम. मदीहा पूर्व कुलपति मैसूर विश्वविद्यालय, डॉ. अशीमा गोयल सदस्य प्रधानमंत्री आर्थिक सलाहकार परिषद समेत अन्य शामिल होंगे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here