रायगढ़। चक्रधरनगर पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी द्वारा आज दोपहर करीब 12:10 बजे कमला नेहरू गार्डन के पास से एक शातिर सायकल चोर को पकड़े हैं, आरोपी से चोरी की नई, पुरानी 38 सायकलों को जप्त किया गया है, जिसकी कीमत करीब ₹2,10,000 के हैं । आरोपी चोर को पूर्व में भी सायकल चोरी के मामले में गिरफ्तार किया गया था।
पुलिस अधीक्षक रायगढ़ श्री संतोष सिंह के दिशा निर्देशन पर एडिशनल एसपी श्री अभिषेक वर्मा एवं सीएसपी रायगढ़ श्री अविनाश सिंह ठाकुर द्वारा लंबित संपत्ति संबंधी अपराधों की डायरी की समीक्षा कर थाना, चौकी प्रभारियों को सम्पत्ति संबंधी अपराधों में अधिक से अधिक बरामदगी के लिये आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है जिस पर सभी थाना, चौकी प्रभारियों द्वारा अपने स्टाफ एवं मुखबिर को संदेहियों एवं पूर्व में चोरी, लूट, डकैती में शामिल आरोपियों पर निगाह रखने निर्देशित किया गया है ।
इसी क्रम में आज सुबह चक्रधनगर पेट्रोलिंग पार्टी के प्रधान आरक्षक लोमेश सिंह राजपूत द्वारा टाउन पेट्रोलिंग दौरान दोपहर करीब 12:10 बजे नकुल साहू निवासी औरदा थाना पुसौर को कमला नेहरू गार्डन के पास संदिग्ध अवस्था में घूमते हुए देखे, पूर्व में क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा नकुल साहू को साइकिल चोरी के मामले में गिरफ्तार किया गया था इसलिए पेट्रोलिंग पार्टी उसे संदिग्धावस्था में देखकर पूछताछ के लिये थाना लाई । थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक अभिनव कांत सिंह द्वारा वैज्ञानिक तरीके से नकुल साहु से पूछताछ कर बोले कि ” शहर में फिर से साइकिल चोरी हो रही है और हमें पूरी जानकारी मिली है कि तुम्हारा ही काम है, तुम जूटमिल में आकर रहने लगे हो और चोरियों को अंजाम दिये हो, बताओ ” । तब कड़ी पूछताछ में उसने बताया की उसने पुनः चक्रधरनगर, कोतरारोड़, चौकी जूटमिल, खरसिया, सारंगढ़, घरघोड़ा तथा डबरा क्षेत्र में साइकिलें चोरी की है और उन्हें अपने घर औरदा में छुपा कर रखा है तथा वर्तमान में संत विनोबा नगर जूटमिल में रहता है । टी.आई. अभिनव कांत सिंह द्वारा पुलिस पार्टी आरोपी के मूल घर ग्राम औरदा भेजें , जहां आरोपी के घर से 38 साइकिलें जिसमें नई पुरानी रेंजर लेडीस साइकिल है जिनकी वर्तमान कीमत करीब दो लाख दस हजार रुपए की हैं बरामद कर थाना लाया गया है । जप्त साइकिलों के संबंध में नकुल साव के पास कोई कागजात नहीं है, सभी साइकिलें चोरी की शंका पर चक्रधरनगर पुलिस द्वारा इस्तगासा क्रमांक 03/20 धारा 41-(1+4)CrPC/379 IPC की कार्यवाही आरोपी के विरुद्ध कर आरोपी नकुल साहू पिता गोपीनाथ साहू उम्र 50 साल साकिन औरदा थाना पुसौर हाल मुकाम संत विनोबा नगर चौकी जूटमिल जिला रायगढ़ को रिमांड पर भेजा गया है । आरोपी की गिरफ्तारी एवं माल बरामदगी में निरीक्षक अभिवनकांत सिंह के साथ उप निरीक्षक बीपी मिश्रा, प्रधान आरक्षक 06 लोमश सिंह राजपूत, आरक्षक 679 जितेंद्र दुबे, 748 सुशील यादव , 607 दिनेश गोंड़, 856 अखिलेश कुशवाहा, 664 जगमोहन , 529 चंद्रकुमार बंजारे की सराहनीय भूमिका रही है ।