रायगढ़। विधायक प्रकाश नायक ने शनिवार को सुबह रायगढ़ से लगे नदी व तालाब घाटों में पहंुचकर छठ पर्व
की बधाई दी। इस मौके पर उन्होने छठ घाटों में विधिवत पूजा-अर्चना कर बधाई व शुभकामनाएं दी।
उल्लेखनीय है कि चार दिवसीय महापर्व छठ के मद्देनजर रायगढ़ के युवा विधायक प्रकाश नायक ने
जूटमिल घाट, सर्किट हाउस, बेलादुला, खर्राघाट, कयाघाट सहित आसपास लगे छातामुरा बायपास सहित अन्य
नदी व तालाब घाटों में पहंुचकर छठ व्रतियों को बधाई दी। इस अवसर पर उन्होने घाटों में सूप पर विधिवत
पूजा-अर्चना कर सभी भोजपुरी समाज व समाज के अन्य लोगों के खुशहाली की कामना की। वे शुक्रवार की शाम
जहां छठ घाटों में पहंुचे थे वही शनिवार को भोर में पूजा-अर्चना व उगते सूरज को अर्ध्य देने पहंुचे थे। इस
मौके पर उनके साथ प्रमुख रूप से जूटमिल क्षेत्र के पार्षद रत्थू जायसवाल, संजय चैहान, एल्डरमेन चंद्रशेखर
चौधरी, विजय टंडन, रानी चैहान सहित अन्य मौजूद थे।