रायगढ़। युवा विधायक प्रकाश नायक ने नगर निगम रायगढ़ के नव निर्वाचित कांग्रेस पार्षदों को बधाई दी। मंगलवार की शाम रायगढ़ बोईरदादर स्थित जलसा मैरिज गार्डन में आयोजित एक कार्यक्रम में विधायक ने कांग्रेस समर्थित सभी 24 पार्षदों को फूल माला पहनाकर सम्मान किया। और उन्हे जीत की बधाई दी। इस मौके पर रायगढ़ के कई वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि रायगढ़ में संपन्न हुए नगर निगम के प्रतिष्ठापूर्ण चुनाव मे कांग्रेस के 24 पार्षद निर्वाचित होकर आये हैं। मंगलवार को चुनाव मतगणना संपन्न होने के बाद जीत की बधाई देने का सिलसिला जारी रहा। विधायक प्रकाश नायक ने भी अपने कांग्रेस समर्थित पार्षदों को बधाई देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।