रायगढ़। जिले के सरिया क्षेत्र अंतर्गत महानदी किनारें बसें गाँव का दौरा कर रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक ने लोगों की समस्याएं सुनी।इस दौरान विधायक ने मौक़े पर ही कई समस्याओं का निराकरण कर लोगों को समस्याओं से निजात दिलाया। विधायक प्रकाश नायक शनिवार को सरिया क्षेत्र के ग्राम छुहीपाली, नवघटा, छेरपोरा, बिलाईगढ़, कटंगपाली, मौहापाली, व दुलमपुर सहित विभिन्न गाँव के दौरें पर थे।इन गाँव का दौरा कर विधायक ने लोगों की समस्याएं सुनी।लोगों ने विधायक के समक्ष बिजली,पानी,नाली व सड़क तथा इंदिरा आवास,पेंशन संबंधित समस्याओं को रखा।मौक़े पर विधायक ने लोगों की समस्याओं को पूरे गंभीरता से लेतें हुए उसका निराकरण किया।साथ ही बड़ी समस्याओं को लेकर उसके निराकरण के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों से चर्चा कर उसके निराकरण के निर्देश दिए।
विधायक प्रकाश नायक ने जनसंपर्क के दौरान छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार द्वारा चलाई ज रहीं राजीव गांधी किसान न्याय योजना ,राजीव गांधी युवा मीतान क्लब सहित अन्य योजनाओं की जानकारी देतें हुए उसका लाभ उठाने के लिए लोगों से अपील की।उन्होंने कहा कि हमारे छत्तीसगढ़ की सरकार गाँव गरीब किसान,युवाओं मजदूरों के हितों को ध्यान में रखतें हुए काम कर रहीं है,जबकि वहीं केंद्र की मोदी सरकार बड़े उद्योगपतियों को लाभ पहुचाँने के लिए काम कर रहीं है।विधायक ने देश में बढ़ती महंगाई,पेट्रोल डीजल के दामों पर प्रकाश डालतें हुए कहा कि मोदी सरकार के इस राज में लोगों का जीना मुश्किल हो गया है।अतः इसे ध्यान में रखते हुए इस सरकार को उखाड़ फेंकना बहुत जरूरी है।
जनसंपर्क कार्यक्रम में प्रमुख रुप से जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष केशव पातर,विधायक प्रतिनिधि नरेश साहू,जिला पंचायत सदस्य कैलाश नायक,विजय,ईश्वर,बीडीसी युवराज नायक,अगनु पटेल,कौशल पटेल,अनिरुद्ध नीतिन पाढ़िग्राही सहित सरिया,बरमकेला क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ता व ग्रामीणजन उपस्थित थे।