बोर पाईप में पत्थर डालने के विवाद पर ग्रामीण पर टांगी से हमला, आहत अस्पताल में तोड़ा दम, #घरघोड़ा पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर भेजी रिमांड पर  

रायगढ़। दिनांक 09/08/2021 के दोपहर थाना घरघोड़ा अन्तर्गत ग्राम बस्तीपाली में रहने वाले तेल सिंह राठिया गांव के समुंदर सिंह के साथ खेत में लगे बोर पाईप में पत्थर डाल देने के विवाद पर टांगा से सिर में मारकर गंभीर चोट पहुंचाया । आहत को उपचार के लिये CHC घरघोड़ा में भर्ती कराया गया था । घटना की सूचना के तुरंत बाद घरघोड़ा टीआई अमित सिंह के हमराह स्टाफ ग्राम बस्तीपाली जाकर आरोपी को हिरासत में लेकर थाना लाया गया है । देर शाम CHC घरघोड़ा से आहत समुंदर सिंह के फौत हो जाने की सूचना प्राप्त हुई है । घरघोड़ा पुलिस हत्या के आरोप में आरोपी तेल सिंह राठिया को गिरफ्तार कर आज दिनांक 10/08/2021 को रिमांड पर भेजा कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है ।

जानकारी के अनुसार ग्राम बस्तीपाली में समुंदर लाल राठिया (42 वर्ष) और तेल सिंह राठिया (45 वर्ष) का खेत एक ही जगह अगल-बगल में है । तेल सिंह अपने चुंआ डोली खेत में बोर लगाया है जिसके बोर पाईप में कोई पत्थर को डाल दिया था जिसे लेकर दिनांक 09.08.2021 के दोपहर 12.00 बजे तेल सिंह, समुंदर लाल को तुम बोर पाइप में पत्थर डाल दिये हो कहकर अश्लील गाली गलौज कर टांगा से सिर माथा में मारा जिससे समुंदर लाल राठिया को गंभीर चोट आया है । घटना के संबंध में समुंदर लाल राठिया के भतीजे नरेश राठिया के रिपोर्ट पर अप.क्र. 253/2021 धारा 294, 506(B),307 भादवि दर्ज कर आरोपी तेल सिंह राठिया पिता स्व. गणेश राठिया उम्र 45 वर्ष निवासी बस्तीपाली थाना घरघोड़ा को हिरासत में लेकर थाना लाया गया । आहत के फौत की सूचना अस्पताली तहरिर्‍र पर प्रकरण में धारा 302 भादवि विस्तारित कर आरोपी को गिरफ्तार कर ‍रिमांड पर भेजा गया है ।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here