रायगढ़। युवा विधायक प्रकाश नायक ने रायगढ़ से लगे गढ़उमरिया, अमलीपाली, आमापाली, बोदाटिकरा, जामटिकरा सहित लगभग आधा दर्जन गांव का दौरा किया। इस दौरान उन्होने ग्रामीणों को कोराना के संक्रमण से बचाव के लिए सामाजिक दूरियां व सतर्कता बरतने की अपील की। विधायक ने कहा कि मौजूदा हालात में हम कोरोना से लड़ रहे और आप सभी लोगों की जातरूकता, सतर्कता व सहयोग से निश्चित तौर से हमें सफलता मिलेगी। उन्होने इस मौके पर ग्रामीणों को होने वाली समस्याओं से रूबरू भी हुए।
उल्लेखनीय है कि रायगढ़ विधानभा क्षेत्र के युवा विधायक प्रकाश नायक पिछले करीब सप्ताह भर से गामीण क्षेत्रों का दौरा कर लोगों को कोरोना के संक्रमण से बचने की अपील कर रहे हैं। अपने विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव में पहंुचकर उनके द्वारा लोगों को जागरूक व सतर्क रहने के आग्रह के साथ-साथ लाक डाउन के दौरान उन्हे होने वाली समस्याओं से रूबरू होकर समस्याओं के निराकरण किये जाने के दिशा में भी प्रयास जारी है। इसी कड़ी में विधायक प्रकाश नायक शनिवार को रायगढ़ से लगे गढ़उमरिया, बोदाटिकरा, अमलीपाली, आमापाली, सहित अन्य कुछ गांवों का दौरा किया। इन विभिन्न गांवों में कोरोना से बचाव से लेकर किये गये सामाजिक दूरियां की तारिफ की। और कहा कि आपके सतर्कता व सहयोग से हमें निश्चित तौर से सफलता मिलेगी। इस मौके पर विधायक ने पुसौर जनपद सीईओ से फोन पर चर्चा कर इन ग्रमीण क्षेत्रों में किये जाने वाले अनाज वितरण की जानकारी ली। उन्होने स्पष्ट शब्दों में कहा कि लाक डाउन के दौरान किसी भी ग्रामीण को अनाज इत्यादि की समस्याओं का सामना न करना पड़े इस बात को संबंधित विभाग के अधिकारी व गांव के सरपंच सचिव विशेष रूप से ध्यान रखें। इस अवसर पर प्रुख रूप से क्षेत्र के युवा कांग्रेसी नेता किरण पंड़ा सहित अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
ग्रामीणों ने समस्याओं से कराया अवगत
विधायक प्रकाश नायक के जनसंपर्क दौरे के दौरान ग्रामीणों ने उन्हे होने वाली समस्याओं से अवगत कराया। इन विभिन्न गांवों में कहीं सड़क व नाली तो कहीं चबुतरा इत्यादि बनाये जाने की मांग की गई। विधायक ने आश्वस्त किया कि लाक डाउन समाप्त होने के बाद इन विभिन्न कार्यों को कराया जायेगा।