रायगढ़ । रायगढ़ विधानसभा क्षेत्र के युवा विधायक प्रकाश नायक का धंुआधार दौरा जारी है। पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में विधायक समर्थन मांग रहे हैं मंगलवार को उन्होने जिला पंचायत क्षेत्र क्र. 11 से कांग्रेस समर्थित कैलाश नायक युवा प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार-प्रसार किया। सरिया क्षेत्र के अंतर्गत बरगांव, बिलाईगढ़ ’’अ’छुहीपाली, कटंगपाली ’’अ’, नौघटा, छैलफोरा, पिहरा, बोंदा, मौहापाली, दुलमपुर, बोकरामुडा, सुखापाली, भीखमपुरा व कंडोला सहित कई गांवों में दौरा कर आम जनता से मुलाकात की।
इस दौरान उन्होने कहा कि वर्तमान में छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार है। आपके क्षेत्र के विधायक भी कांग्रेस से है अतः जिला पंचायत सदस्य भी कांग्रेस से कैलाश नायक को चूने। जिससे कि आपके क्षेत्र का विकास हो सके विधायक ने यह भी कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार विकास को लेकर संकल्पित है और इसके परिणामस्वरूप लोगों का रूझान भी सरकार के प्रति देखा जा सकता है।
सरिया क्षेत्र के इस जनसंपर्क के दौरान प्रमुख रूप से जिला कांग्रेस के अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह, जिला महामंत्री शरद यादव, युवा कांग्रेस अध्यक्ष विक्की आहूजा, महामंत्री नरेन्द्र डनसेना, कमल प्रधान, राकेश डनसेना, प्रेम साहू, नरेश साहू पदमन प्रधान, अरूण शर्मा, विजय साहू, प्रतीक नामदेव, अनिल प्रधान, रामेश्वर पटेल सहित बडी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता व ग्रामीणजन उपस्थित थे।