दृष्टि बाधित बच्चे स्मार्ट फोन से करेंगे अपनी पढ़ाई, 16 विद्यार्थियों को मिला स्मार्ट फोन,अब बच्चों को पढऩे में होगी आसानी

रायगढ़, 12 फरवरी 2020/ राज्य शासन के दिशा-निर्देश में समग्र शिक्षा के समावेशी शिक्षा अन्तर्गत बाहृय संस्था एम जंक्शन कोलकता के सहयोग से रायगढ़ जिले में स्मार्ट फोन के जरिए दृष्टि बाधित बच्चों को पढ़ाई में आसानी के लिए स्मार्ट फोन से अध्यन सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है। समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत रायगढ़ के 16 दृष्टि बाधित बच्चों को स्मार्ट फोन दिया गया। गत दिवस राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद एस.सी.ई.आर.टी.में दृष्टि बाधित बच्चों को स्मार्ट फोन में अध्ययन सामग्री प्रदान करने तथा उसका किस प्रकार उपयोग किया जाना इस संबंध में प्रशिक्षण दिया गया।


मास्टर ट्रेनर पुसौर विकास खण्ड की बीआरपी श्रीमती शांति ठाकुर ने बताया कि कक्षा नवमीं से बारहवीं तक के दृष्टि बाधित बच्चों को स्मार्ट फोन के जरिए अध्ययन सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है। ताकि दिव्यांग बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़कर उनका बौद्धिक क्षमता का विकास किया जा सके। दृष्टि बाधित बच्चों को स्मार्ट फोन से पढऩे के लिए सहयोग घरघोड़ा विकास की बीआरपी श्रीमती सुमन्ना दत्ता और रायगढ़ विकास के बीआरपी सत्य प्रकाश पैकरा विशेष सहयोग प्रदान कर रहे हैं।

रायगढ़ जिले के 16 दृष्टि बाधित बच्चों को स्मार्ट फोन दिया गया है। इनमें शासकीय हाई स्कूल बोजिला के कक्षा 12 वीं विज्ञान के छात्र महेश राम राठिया, शासकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल घरघोड़ा के कक्षा 12वी कृषि संकाय के छात्र-ज्वाला प्रसाद तथा उसी विद्यालय के 12वीं के छात्र अरूण कुमार पैंकरा, शास.उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुडुमकेला कला संकाय गोविंद दास इसी प्रकार शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छर्राटागर 9वीं के दृष्टि बाधित छात्र संजय सिदार, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सोण्डका 12 वीं विज्ञान के छात्रा मधु सोनी, शासकीय हाई स्कूल खम्हार की कक्षा 11वीं छात्रा कुसुम, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सरिया 9वीं छात्रा रेशमा सिदार, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय औरदा 9वीं छात्रा निर्मला, उसी विद्यालय के 10वीं के छात्र सुभाष यादव, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कन्या रायगढ़ के 12वीं की छात्रा राखी गुप्ता, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नंदेली 10 वीं की छात्रा प्रियंका बघेल, 10वीं की छात्रा सरोज निषाद, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय किरोड़ीमल नगर 11वीं छात्रा तेजमति राठिया,सुनीता यादव शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लोईंग 11वीं की छात्रा पायल गुप्ता, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय किरोड़ीमल नगर के 9वीं के छात्र ऋषिकुमार, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उरबा के कक्षा 10वी छात्र चंद्रभान, इसी प्रकार शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सराईपाली के कक्षा 12वी के दृष्टि बाधित छात्र बुद्धेश्वर खडिय़ा शामिल हैं


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here