बांजीनपाली के वार्डवासियों ने विधायक प्रकाश नायक से की मुलाकात.. खाली पड़े नजूल जमीन में बाउंड्रीवाल कराने की माँग की

रायगढ़। शहर के वॉर्ड क्रमांक 32 के अंतर्गत आने वाले मोहल्ले बांजीनपाली शांति नगर वॉर्डवासियों ने पार्षद रत्थू जायसवाल के साथ रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक से उनके कार्यालय में मुलाकात की।शुक्रवार को सुबह विधायक से मुलाकात कर वॉर्डवासियों ने बांजीनपाली आंगनबाड़ी के सामने नजूल भूमि में बाउंड्रीवाल कराये जाने की मांग की। यहाँ रहने वाले लोगों ने विधायक से कहा कि यहाँ आंगनबाड़ी के सामने खाली पड़े नजूल जमीन पर कुछ लोगों द्वारा कब्जा करने का निरंतर प्रयास किया जा रहा है। समय रहते इस ओर ध्यान नही दिया गया तो उक्त भूमि अतिक्रमण कर लिया जाएगा।अतः इसे पूरे गंभीरता से लेते हुए आंगनबाड़ी के सामने खाली जमीन को बाउंड्रीवाल किया जाए जिससें की उसका उपयोग अच्छे कार्य में हो सके।विधायक प्रकाश नायक ने मोहल्लेवासियों को आश्वस्त किया कि वें नजूल विभाग को जिला प्रशासन से इस संबंध में चर्चा करेंगे


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here