वाटरफॉल देखने गए थे 10 से ज्यादा लड़के-लड़कियां.. अचानक बारिश शुरू हो गई.. फिर फंस गये नाले के दूसरी तरफ.. दुपट्टे, शर्ट और गमछों से डोर बनाकर निकाले सभी को बाहर

जशपुर/ छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में 10 से ज्यादा लड़के-लड़कियां कई घंटों तक नाले में फंसे रहे। ये सभी वाटरफॉल देखने के लिए गए थे, लेकिन लौटते वक्त अचानक बारिश शुरू हो गई और रास्ते के एक नाले में बाढ़ आ गई। उसी नाले के दूसरी तरफ सभी फंसे गए। गनीमत रही कि कुछ युवाओं ने घंटों की मशक्क्त के बाद इन्हें बचा लिया। घटना 15 अगस्त यानी रविवार की है।

सभी लोग घूम कर वापस लौट रहे थे कि अचानक वाटरफॉल के पास नाले में बाढ़ आ गई। वे इस नाले को पार नहीं कर सके। इस दौरान पानी का बहाव इतना तेज था कि वे अकेले नाले को पार नहीं कर सकते थे। आस-पास भी मदद के लिए कोई नहीं था। इसी बीच एनएसयूआई के जिला सचिव सचिन बंग और भाजयुमो कुनकुरी ग्रामीण मंडल के उपाध्यक्ष मयंक चौहान को इसकी जानकारी मिली। थोड़ी देर बाद दोनों नेता अपनी टीम को लेकर मौके पर आ गए। किसी तरह युवतियों के दुपट्टे, युवकों की शर्ट, गमछों से डोर बनाई गई और एक-एक कर सभी निकाला गया।

रेस्क्यू के बाद एक युवक ने बताया कि वे जब वाटरफॉल गए थे, तब इस नाले में इतना पानी नहीं था। जब वापस लौटे तो पानी का बहाव इतना तेज था कि इस पार ही नाले में फंस रहे थे। बारिश के कारण ही नाले में पानी काफी ज्यादा होगया था।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here