मां काली प्लांट से बाइक चोरी कर भाग रहे आरोपियों को गार्ड ने रोका तो अपनी बाइक छोड़ भागे आरोपी, पूंजीपथरा पुलिस दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लूट की धाराओं में भेजी रिमांड पर

रायगढ़।  दिनांक 16/10/2021 के रात्रि थाना पूंजीपथरा अन्तर्गत ग्राम पाली स्थित मां काली प्लांट में तीन युवक घुसकर प्लांट से बाइक चोरी कर भाग गये थे, जिन्हें सिक्यूरिटी गार्ड ने रोका तो गार्ड को आरोपीगण मारपीट करते हुए बाइक लूटपाट कर रहे थे । तभी गार्ड के साथी आ गये तो आरोपीगण मौके पर अपनी पल्सर बाइक छोड़कर फरार हो गये । पूंजीपथरा थाने में आरोपियों के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराये जाने पर पूंजीपथरा पुलिस फरार आरोपियों में दो आरोपी (1) जमुना प्रसाद नागवंशी पिता हनुराम नागवंशी उम्र 22 वर्ष निवासी गेरसा थाना सीतापुर जिला सरगुजा हाल मुकाम रुपानाधाम सरायपाली थाना पूंजीपथरा (2) निरंजन मांझी उर्फ गुड्डू पिता दशरथ मांझी उम्र 23 वर्ष सुगापारा थाना पत्थलगांव जिला जशपुर हाल मुकाम हाल मुकाम रुपानाधाम सरायपाली थाना पूंजीपथरा को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है । आरोपियों का एक साथी फरार है।

घटना के संबंध में मां काली प्लांट, पाली के सिक्यूरिटी गार्ड पुरूषोत्तम पाण्डे द्वारा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि दिनांक 16.10.21 की रात्री डियूटी पर प्लांट के 02 नंबर गेट पर डियूटी कर रहा था कि तीन व्यक्ति जमुना प्रसाद, निरंजन मांझी व निमिश एक बिना नंबर के पल्सर मोटर सायकल में बेरियर किनारे खुला रास्ता से प्लांट अंदर आ गये और आफिस के सामने पार्किंग में रखे गार्ड ललित सिदार का हिरो स्पेलेंडर मोटर सायकल को चोरी कर ले जा रहे थे। जिन्हें देख कर मना किया तो आरोपीगण हाथ में रखे डण्डा से मारपीट कर चोंट पहुंचाये है । हल्ला किया तो अपना पल्सर मोटर सायकल को प्लांट में छोड कर भाग गये है । घटना के संबंध में आरोपियों पर पूंजीपथरा पुलिस अप.क्र. 285/2021 धारा 393 भादंवि का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है । फरार आरोपी की पतासाजी की जा रही है ।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here