कोचिंग जाते समय युवती का पीछा कर बनाया जान पहचान फिर घर घुसकर किया छेड़खानी, छेड़खानी, मारपीट की रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल  

रायगढ़ । कल दिनांक 03.06.2022 को कोतवाली थाना क्षेत्र में रहने वाली 23 वर्षीय युवती अपने परिजन के साथ थाना सिटी कोतवाली आकर सोनूमुड़ा जूटमिल में रहने वाले बृजभान यादव (उम्र 24 वर्ष) के विरुद्ध घर घुसकर छेड़खानी मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कराया गया है ।

युवती बताई की प्रतिदिन घर से कोचिंग के लिए सोनियानगर जाती है, रास्ते में आते-जाते जान परिचय का बृजभान यादव मिलता है जो बेवजह बात करने की कोशिश करता है । युवती बताई कि दिनांक 03.06.2022 के रात्रि बृजभान यादव कमरे में घुस आया और छेड़खानी करते हुए हाथ पकड़ लिया जिसका विरोध कर हाथ छुडाई तो बृजभान गाल पर एक थप्पड़ मारा किचन से मां आकर बृजभान को डांट फटकार की तब बृजभान घर से भाग गया । रात में ही कोतवाली थाना जाकर युवती घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई जिस पर धारा 458,354,323,506 IPC के तहत आरोपी पर अपराध दर्ज कर आज सुबह थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष नागर के निर्देशन पर प्रधान आरक्षक नंदु सारथी व हमराह स्टाफ जाकर आरोपी बृजभान यादव की पतासाजी कर हिरासत में लेकर थाना लाया गया जिसके अपराध कबूल करने पर आज दोपहर आरोपी बृजभान यादव पिता शिवनंदन यादव उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम छिब्बो थाना राजापुर जिला चित्रकूट उत्तर प्रदेश हाल मुकाम सोनमुड़ा जूटमिल थाना कोतवाली रायगढ़ को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here